Fastblitz 24

बड़े हादसे का इंतजार कर रहा विद्युत विभाग

जौनपुर। जिले के नगर पंचायत कजगांव में वर्षों से झुका हुआ एक विद्युत पोल किसी बड़े हादसे को न्योता दे रहा है। विद्युत विभाग को इसकी जानकारी होने के बावजूद इसे ठीक कराने के बजाय जिम्मेदार अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं, मानो किसी दुर्घटना का इंतजार कर रहे हों।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कजगांव के नई बाजार चौराहा से सलखापुर मार्ग पर एक विद्युत पोल वर्षों से दीवार पर झुका हुआ है। राहगीर और स्थानीय दुकानदार हर दिन इस खतरे के साये में जीने को मजबूर हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि विद्युत विभाग इस गंभीर समस्या को अनदेखा कर रहा है और तभी हरकत में आएगा जब कोई बड़ा हादसा हो जाएगा।

इस मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों और आस-पास के दुकानदारों में हमेशा डर बना रहता है कि कहीं यह पोल गिरकर किसी की जान न ले ले। बारिश और तेज हवा के दौरान खतरा और भी बढ़ जाता है, लेकिन संबंधित विभाग अब तक कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द इस झुके हुए विद्युत पोल को बदलवाने की मांग की है। लोगों का सवाल है कि यदि कोई हादसा होता है तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? अब देखना यह है कि विभाग कब तक अपनी कुम्भकर्णी नींद से जागता है और कब तक इस समस्या का समाधान किया जाता है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love