Fastblitz 24

सामूहिक प्रयास से मिलती है सफलता: डॉ. तिलक सिंह यादव

जौनपुरसल्तनत बहादुर पी.जी. कॉलेज बदलापुर जौनपुर में रोवर्स-रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर में पुल निर्माण, टेंट निर्माण जैसी गतिविधियां सिखाई गईं। मुख्य अतिथि डॉ. तिलक सिंह यादव ने शिक्षण एवं प्रशिक्षण में अंतर बताते हुए कहा कि एक हमें सिद्धांत से परिचित कराता है और दूसरा उसे व्यवहार से जोड़ता है। इस प्रशिक्षण में टीम वर्क दिख रहा है और सामूहिक प्रयास से ही सफलता मिलती है। राजनीति विज्ञान विभाग के डॉ. कर्मचंद यादव (रोवर्स-रेंजर्स प्रभारी) ने शिविर में अतिथिगण का स्वागत किया और शिविरार्थियों को प्रेरित किया कि प्रशिक्षण में मिली सीख को जीवन में उतारें। विशिष्ट अतिथि मनोज जायसवाल (अध्यापक), शिवशंकर (प्रशिक्षक) ने अपने अनुभवों को साझा किया। इस अवसर पर प्रशिक्षक सुनील, सोनम गुप्ता, लेखाकार ऋतुपर्ण सिंह, शैलेश विश्वकर्मा, दिलीप गुप्ता, दिनेश रावत, सूरज मौर्या, सचिन, आशुतोष, रितेश गौतम, श्रेया सिंह, रिंकी सहित छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love