Fastblitz 24

विश्वविद्यालय में जल एवं ऊर्जा शोध केंद्र का भूमि पूजन

जौनपुरवीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में अंतर्विषयक जल एवं ऊर्जा शोध केंद्र (सेंटर) के निर्माण हेतु कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने सोमवार को परिसर में भूमि पूजन किया।

इस अवसर पर प्रो. वंदना सिंह ने कार्यदायी संस्था सी एंड डीएस के अधिकारियों को प्रोजेक्ट टाइम लाइन को ध्यान में रखते हुए गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए। कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने कहा कि यह शोध केंद्र ऊर्जा एवं जल के क्षेत्र में शोध कार्यों के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय को भारत सरकार के पीएम उषा परियोजना के अंतर्गत 20 करोड़ रुपये का अनुदान प्राप्त हुआ है, जिसके अंतर्गत इंटरडिसिप्लिनरी सेंटर फॉर वॉटर एंड एनर्जी रिसर्च की स्थापना की जानी है। इस शोध केंद्र में भारत सरकार की ऊर्जा एवं जल की प्राथमिकता को केंद्रित करते हुए शोध कार्य किए जाने हैं। शोध केंद्र के अंतर्गत सौर ऊर्जा, हाइड्रोजन ऊर्जा, थर्मोइलेक्ट्रिक, बैटरी एवं जल के क्षेत्र में विशेष रूप से शोध किया जाएगा।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव महेंद्र कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार सिंह, उप कुलसचिव अजीत सिंह, रज्जू भैया संस्थान के निदेशक प्रो. प्रमोद यादव, पीएम-उषा प्रोजेक्ट के समन्वयक प्रो. गिरिधर मिश्र, सह-समन्वयक डॉ. धीरेंद्र चौधरी, डॉ. श्याम कन्हैया, डॉ. नितेश जायसवाल आदि के साथ विकास अनुभाग के प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love