Fastblitz 24

विज्ञान प्रदर्शनी देख अभिभावक हुए मंत्रमुग्ध

 जौनपुरबक्शा विकास खंड के चुरावनपुर गांव में स्थित मां गुजराती हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सोमवार को कॉलेज परिसर में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन कर अभिभावकों का मन मोह लिया। प्रतियोगिता में लगभग कक्षा एक से नौ तक के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।

विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शनी में ग्लोबल वार्मिंग, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, ज्वालामुखी, ट्रैफिक लाइट, भूकंप घंटी, हृदय, किडनी जैसे शरीर के आंतरिक अंग सहित सैकड़ों बेहतरीन मॉडल प्रस्तुत कर आए हुए अभिभावकों का मन मोह लिया।

मुख्य अतिथि वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जनसंचार विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. मनोज मिश्र सहित विद्यालय पहुंचे अभिभावकों के सवालों का बच्चों ने बेबाकी से जवाब दिया। मंत्रमुग्ध अभिभावकों ने बच्चों को शाबासी दी।

इस दौरान विद्यालय प्रबंधक सूर्यप्रकाश बबलू, प्रधानाचार्य श्रीमती समता सिंह, विजय बहादुर यादव, डायरेक्टर चंद्रसेन सिंह, इंद्रभान यादव, रामबुझारत यादव, कुंदन कुमार, आशुतोष मिश्र, बृजेंद्र तिवारी, ओमप्रकाश यादव, संगीता अस्थाना, नम्रता उपाध्याय, सुनीता, रूपा, रेखा, कंचन, अंकिता, सविता, कृष्णा प्रसाद, अरविंद, विनोद, नवनीत, अखिलेश, राजकुमार, नवीन सहित दर्जनों शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love