Fastblitz 24

रेखा महिला संघर्ष समिति की अध्यक्ष और प्रभा बनीं महासचिव

 जौनपुरनगर के नई बाजार में स्थित नागा बाबा की कुटी पर रविवार शाम को हिन्दू इंटर कॉलेज मुक्त मोर्चा समिति व संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से संयुक्त बैठक हिन्दू इंटर कॉलेज में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर आयोजित की गई।

कार्यक्रम की शुरुआत नागा बाबा की समाधि पर पुष्प अर्पित कर की गई

महिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें जिला महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष रेखा सिंह को संघर्ष समिति का अध्यक्ष, प्रभा गौतम महासचिव व करिश्मा गौतम को उपाध्यक्ष सर्वसम्मति से बनाया गया।

हिंदू हाई स्कूल सोसाइटी की पांच बीघा जमीन को वापस दिलवाने व अवैधानिक ढंग से चल रही प्रबंध समिति को निरस्त करवाने पर चर्चा हुई। ज्ञापन व धरना प्रदर्शन की रणनीति बनाई गई।

अध्यक्षता कर रहे पूर्व अपर महानिदेशक व संघर्ष समिति के अध्यक्ष राधेश्याम पांडेय ने कहा कि एक महामना हिंदू काशी विश्वविद्यालय खोला तो दूसरे मुंगराबादशाहपुर के मालवीय 25 वर्ष की अवस्था में यमुना प्रसाद गुप्त ने ब्रिटिश हुकूमत के दौरान सन् 1923 में हिंदू इंटर कॉलेज स्थापित कर इतिहास के पन्नों में अविस्मरणीय हो गए।

इस कॉलेज के मुद्दे को तत्कालीन पूर्व विधायक डॉ. सुषमा पटेल द्वारा विधानसभा में उठाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

भाकियू के प्रदेश सचिव राजनाथ यादव ने नागा बाबा की समाधि पर कॉलेज को भ्रष्टाचारियों से मुक्त कराने का संकल्प दिलाया। समिति के लोगों ने प्रदर्शन करते हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ रोष व्यक्त किया।

महासचिव पूर्व नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष राजीव कुमार गुप्त राजू ने आगुंतकों के प्रति आभार व्यक्त किया। संचालन विधिक सलाहकार चंद्रशेखर शुक्ल ने किया।

मुख्य रूप से भाकियू जिलाध्यक्ष युवा विंग के सुनील कुमार यादव, माता प्रसाद उमर वैश्य, संदीप केसरी, राकेश कुमार गुप्त, राधेश्याम मल्लू, नवल किशोर गुप्त, अशोक कुमार विश्वकर्मा, राजदेव गौतम, लाल बहादुर पाल, अवनीश कुमार सिंह, सीता राम पटेल, डॉ. धर्मराज पटेल, राजकुमार पटेल व वरिष्ठ पत्रकार बृजेश कुमार गुप्त आदि रहे।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love