Fastblitz 24

मुस्तफाबाद ग्राम सभा का नक्शा नहीं, विधानसभा में उठा मुद्दा

जौनपुरसपा विधायक पंकज पटेल ने सुजानगंज विकासखंड के ग्राम सभा मुस्तफाबाद के नक्शे की मांग को लेकर विधानसभा में आवाज उठाई। सरकार के जांचों उपरांत तहसील व जिले में मुस्तफाबाद ग्राम सभा का नक्शा नहीं मिला। शासन ने एक टीम को गठित किया है।

विधायक ने 20 फरवरी को विधानसभा में सरकार से सूचना मांगी कि मुंगराबादशाहपुर विधानसभा के अंतर्गत ग्राम सभा मुस्तफाबाद, तहसील मछलीशहर में भूमि नक्शा न तो जिला मुख्यालय पर और न ही तहसील पर उपलब्ध है। लेखपाल के पास पड़ताली नक्शा उपलब्ध है, जो कि बिल्कुल कटा-फटा है। शिकायत करने के बावजूद नक्शा उपलब्ध नहीं हो पाया है। ग्राम सभा का नक्शा उपलब्ध कराया जाना जनहित में अति आवश्यक है।

मंगलवार को जवाब में सरकार की ओर से बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी जौनपुर ने पत्र द्वारा अवगत कराया कि 06 सदस्यीय टीम का गठन करके ग्राम मुस्तफाबाद के चकबंदी भू-मानचित्र की सघन खोजबीन कराई गई। खोजबीन करने के उपरांत भी प्राप्त नहीं हो सका। एक टीम गठित करके राजकीय मुद्रणालय रुड़की, हरिद्वार, उत्तराखंड से संपर्क स्थापित कर भू मानचित्र प्राप्त करने हेतु प्रयास किया जा रहा है।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love