Fastblitz 24

विश्वविद्यालय में महिला सशक्तिकरण पर नारा लेखन एवं कविता पाठ प्रतियोगिता आयोजित

जौनपुरवीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के प्रबंध अध्ययन संकाय में सोमवार को महिला सशक्तिकरण पर नारा लेखन एवं कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मिशन शक्ति की नोडल अधिकारी डॉ. जाह्नवी श्रीवास्तव ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार मिशन शक्ति फेज 5 के अंतर्गत कुलपति प्रो. वंदना सिंह के संरक्षण में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में महिला अध्ययन केंद्र एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में महिला सशक्तिकरण से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रो. मुराद अली ने कहा कि महिला सशक्तिकरण बहुत ही संवेदनशील विषय है और इस पर गहन चिंतन की आवश्यकता है। डॉ. इंद्रेश ने कहा कि महिलाओं को सशक्त होने की आवश्यकता है, तभी राष्ट्र का विकास संभव है। राजेश कुमार ने अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. समरीन तबस्सुम ने अतिथियों का स्वागत किया तथा सह संयोजक उद्देश्य सिंह ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर डॉ. सुशील सिंह, प्रणकूर शुक्ला, सुनील मौर्य, शहाबुद्दीन राईन एवं डॉ. रितु विश्वकर्मा, डॉ. निशा पांडे, सृष्टि सिंह, यशी सिंह, दीपांजलि, अंकिता मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love