Fastblitz 24

 ज्योति तिवारी ने पहले ही प्रयास में नेट परीक्षा उत्तीर्ण की, क्षेत्र में खुशी की लहर

 जौनपुरस्थानीय क्षेत्र के डमरुआ गांव निवासी समाजसेवी विजय कुमार तिवारी की भतीजी ज्योति तिवारी ने अपने पहले ही प्रयास में राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) हिंदी विषय से उत्तीर्ण की है। इस उपलब्धि पर परिजनों में खुशी का माहौल है।

ज्योति तिवारी ने बीए पूर्वांचल विश्वविद्यालय से उत्तीर्ण करने के बाद उनका विवाह ग्राम करौदी कला, जिला सुल्तानपुर में हो गया। विवाह के बाद ज्योति ने राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएशन किया और नेट की तैयारी करने लगीं। अपने ससुर शालिक राम तिवारी, सेवानिवृत्त इंजीनियर (एमटीएनएल) महाराष्ट्र की प्रेरणा से नेट की परीक्षा में लग गईं और पहले ही प्रयास में राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा में सफलता पाई।

मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि इस सफलता का श्रेय अपने मायके व ससुराल वालों की प्रेरणा व आशीर्वाद का प्रतिफल है। इसके लिए हम उनको धन्यवाद देते हैं। जैसे ही यह खबर मिली, उनके घर व परिजनों को लोग बधाई देने पहुंच ने लगे।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज