जौनपुर – जिले में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया गया। नगर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के त्रिलोचन महादेव मंदिर और सुजानगंज थाना क्षेत्र में गौरीशंकर मंदिर पर जलाभिषेक करने के लिए सुबह से शाम तक भक्तों का तांता लगा रहा। इन दोनों प्रमुख मंदिरों में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई थी, ताकि जलाभिषेक करने वाले भक्तों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
जनपद के अन्य प्रमुख शिव मंदिरों, कृषि भवन के पास स्थित शिव मंदिर, बक्शा के साईंनाथ महादेव मंदिर, कर्णशूलनाथ शिवालय, सहकारी कॉलोनी स्थित पुराना शिव मंदिर तथा अन्य मंदिरों में भी जलाभिषेक कर दर्शन पूजन करने वाले भक्तों की लंबी कतारें लगी रहीं। कई स्थानों पर महाशिवरात्रि पर्व पर मेला भी लगा और देर शाम शिव बारात भी निकाली गई।

जलाभिषेक के बाद भक्तों के हर-हर महादेव के उद्घोष से त्रिलोचन महादेव मंदिर के आसपास का इलाका पूरी तरह से भक्तिमय हो गया। केराकत संवाददाता के अनुसार, क्षेत्र के सभी शिव मंदिरों में शिवरात्रि पर्व के अवसर पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। शिव भक्तों ने शिवमन्दिरों में बेल पत्र, बेर फल, धतूरा, फूलमाला, अक्षत, कपूर, अगरबत्ती आदि के साथ शिवलिंग पर चढ़ाकर पूजा अर्चना किया। क्षेत्र के सिहौली स्थित ऐतिहासिक गोमतेश्वर मंदिर, देवकली स्थित नागेश्वर मंदिर व हुरहुरी स्थित शिव मंदिर सहित अन्य स्थानों पर स्थित शिवालयों में सुबह से ही शिव भक्तों की भारी भीड़ देखी गई। इस अवसर पर शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस बल की तैनाती भी रही।
मीरगंज संवाददाता के अनुसार, क्षेत्र सहित आसपास के इलाकों में सुबह से ही “अजर अमर शिवशंकर”, “बम बम भोलेनाथ”, “हर हर महादेव” एवं “ॐ नमः शिवाय” के गगनभेदी जयकारों से सारा वातावरण गुंजायमान रहा। क्षेत्र के जरौना, जगदीशपुर, बसेरवा बड़इया स्थित शिव मंदिरों में गौरीशंकर पार्वतीशंकर के जयकारे तथा गुणगान हो रहे हैं। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर जलाभिषेक एवं फूल बेलपत्र आदि चढ़ाने का शिवलिंग पर विशेष महत्व माना गया है।
चंदवक संवाददाता के अनुसार, क्षेत्र के रामगढ़ गांव स्थित श्री दुग्धेश्वर महादेव मंदिर, चंदवक स्थित श्री चंद्रकेश्वर महादेव मंदिर, हरिहरपुर स्थित बेलनाथ बाबा मंदिर, मढ़ी स्थित शिवाला मंदिर, डोभी स्टेशन स्थित महादेव मंदिर पर भगवान शिव के दर्शन पूजन को श्रद्धालुओं का सुबह से रेला उमड़ पड़ा, जो दोपहर बाद तक चलता रहा। दर्शन पूजन में पुरुषों की अपेक्षा युवतियों व महिलाओं की संख्या अधिकाधिक रही। रामगढ़ स्थित दुग्धेश्वर महादेव मंदिर परिसर में मेला भी लगा था, जहां खरीदारों की काफी भीड़ देखने को मिली
शाहगंज संवाददाता के अनुसार, क्षेत्र के विभिन्न शिव मंदिरों में महाशिवरात्रि के अवसर पर शनिवार को आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। भारी संख्या में शिव भक्तों ने आजमगढ़ मार्ग महादेव मंदिर, खुटहन तिराहा स्थित महादेव मंदिर, सिधाई गांव स्थित महाकालेश्वर मंदिर सहित क्षेत्र के विभिन्न शिव मंदिरों में शनिवार की तड़के श्रद्धालुओं का तांता लग गया। सुरक्षा की दृष्टि से स्थानीय कोतवाली पुलिस क्षेत्र के समस्त मंदिरों पर चक्रमण करती रही। नगर के जेसीज चौक पर समाजसेवी रूपेश जायसवाल द्वारा प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
बदलापुर संवाददाता के अनुसार, देवों के देव महादेव की महाशिवरात्रि पर्व बड़े ही धूमधाम व बैंड-बाजे ढोल मंजीरे के साथ तहसील के सभी गांव में बने शिव मंदिर पर जलाभिषेक करते हुए हर-हर महादेव उद्घोष के साथ मनाया गया। क्षेत्र के करछूलनाथ, शाहीनाथ, पचशिवालय, सरोखनपुर हनुमान मंदिर, सरोखनपुर शिवालय, कूहीकला गौरीशंकर, सिगरामऊ गौरीशंकर सहित क्षेत्र अन्य शिवालय मंदिर पर सुबह से श्रद्धालु गंगाजल लेकर कतार में खड़े देखे गए। हर हर महादेव के उद्घोष से पूरा शिवालय परिसर गुंजायमान हो रहा था। सायंकाल कई मंदिर पर मेला लगा, जिसमें बच्चे अपनी पसंद के सामान खिलौने खरीदने पर मशगूल रहे, तो महिलाएं भी खरीदारी करने में पीछे नहीं थीं। वे भी अपने श्रृंगार के सामान के अलावा अन्य सामग्री की खरीदारी करने के लिए दुकान पर देखी गईं। क्षेत्र एवं गांव का शिवालय महाशिवरात्रि पर्व पर सजाया गया, जहां भजन कीर्तन रामायण पाठ का वाचन भी होता रहा।
जलालपुर संवाददाता के अनुसार, क्षेत्र के देवाधिदेव की नगरी त्रिलोचन महादेव मंदिर पर महाशिवरात्रि के अवसर पर शनिवार के दिन चार बजे भोर से ही शिव भक्तों ने मंदिर परिसर में लाइनों में लगकर हर-हर महादेव, बम-बम भोले का गगनभेदी नारा लगाते हुए जलाभिषेक किया। त्रिलोचन महादेव के ऐतिहासिक मंदिर पर देर रात से ही शिव भक्तों का आने का सिलसिला बदस्तूर जारी रहा। शिव भक्त अपने हाथों में बेलपत्र, धतूरा, फूल माला, अक्षत, कपूर, अगरबत्ती, गन्ना आदि लेकर पूरे विधि विधान से पूजन अर्चन के साथ जलाभिषेक किया। मेले में किसी प्रकार की अप्रिय घटना ना घटे, इसके लिए प्रशासन ने कड़ी व्यवस्था कर रखी थी।
पुलिस जौनपुर द्वारा महाशिवरात्रि त्यौहार के दृष्टिगत थाना जलालपुर अंतर्गत स्थित त्रिलोचन महादेव मंदिर का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था व श्रद्धालुओं हेतु किए गए व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया तथा सुरक्षा व्यवस्था में मौजूद अधिकारी/कर्मचारीगण को आवश्यक आदेश-निर्देश दिए गए।

Author: fastblitz24



