Fastblitz 24

……और इस बार पुलिस के जाल में #दरोगा

 फर्जी दरोगा बनकर घूम रही महिला गिरफ्तार

           जौनपुरमुंगराबादशाहपुर पुलिस ने उत्तर प्रदेश पुलिस की उप निरीक्षक (दरोगा) की वर्दी पहनकर फर्जी दरोगा बनकर घूम रही एक महिला को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक  द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना मुंगराबादशाहपुर पुलिस ने यह कार्रवाई की। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा मय हमराह महाशिवरात्रि त्यौहार शांति व्यवस्था ड्यूटी/यातायात ड्यूटी पर थे। तभी मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि एक महिला जो उत्तर प्रदेश पुलिस के उप निरीक्षक की वर्दी पहनकर फर्जी पुलिस बनकर आने जाने वाले राहगीरों पर रौब दिखा रही है।

सूचना पर पुलिस टीम द्वारा रामपुर चौकी गांव जाने वाले रोड पर महिला को रोककर पूछताछ किया गया। पहने हुए वर्दी व चाल ढाल से पुलिस न लगने पर पूछताछ किया गया, तो अपना नाम नूरजहां पुत्री अली शेर खां निवासी ग्राम जगदीशपुर पोस्ट कटरा गुलाब सिंह थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ उम्र तकरीबन 50 वर्ष बताई तथा अपनी गलती की बार-बार माफी मांगने लगी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

इस मामले में क्षेत्राधिकारी मछलीशहर श्री परमानन्द कुशवाहा नें विस्तृत जानकारी दी 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love