जौनपुर: सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के एक निजी स्कूल के छात्रों ने अपनी ही महिला शिक्षिका की अश्लील फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। शिक्षिका ने लाइन बाजार थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शिक्षिका ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि विद्यालय के कुछ छात्रों ने उनकी फोटो को अश्लील फोटो के साथ एडिट करके सोशल मीडिया (इंस्टाग्राम/स्नैपचैट) पर पोस्ट किया है। उन्हें इस बात की जानकारी कक्षा 9 की एक छात्रा ने दी, जिसने उन्हें वह फोटो व्हाट्सएप पर भेजी। छात्रा ने बताया कि उसे यह फोटो अपने भाई से मिली, जो उसी स्कूल में कक्षा 10 में पढ़ता है।

लाइन बाजार पुलिस ने शिक्षिका की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इस घटना ने शिक्षा के मंदिर में गुरु-शिष्य के रिश्ते पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोगों का कहना है कि अगर शिक्षा के मंदिर में ही इस तरह की घटनाएं होंगी, तो लोग स्कूलों में जाने से परहेज करेंगे।

Author: fastblitz24



