Fastblitz 24

होली पर अवैध शराब के खिलाफ प्रशासन सख्त, टोल फ्री नंबर जारी

जौनपुर: होली पर्व के मद्देनजर जिला प्रशासन ने अवैध शराब के निर्माण, बिक्री और तस्करी पर कड़ी नजर रखने का फैसला किया है। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने बताया कि 1 मार्च, 2025 से 15 मार्च, 2025 तक विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जाएगा।

इस अभियान के तहत, तहसीलवार कार्रवाई के लिए राजस्व, प्रशासन, पुलिस और आबकारी की संयुक्त टीमें गठित की गई हैं। आम नागरिक बिना किसी भय के टोल फ्री नंबर 14405 और व्हाट्सएप नंबर 9454466019 पर अवैध शराब के निर्माण और बिक्री की सूचना दे सकते हैं

जिलाधिकारी ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे होली के दौरान शांति और सौहार्द बनाए रखें और किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत प्रशासन को दें।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज