जौनपुर – पूरे देश में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर जहां लोग शिव मंदिरों में जलाभिषेक कर रहे थे, वहीं जौनपुर के महराजगंज स्थित नाहरपुर गांव के शिवालय में भी भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी।
नाहरपुर गांव स्थित शिवालय में भोर से ही लोग जलाभिषेक कर रहे थे। इसके साथ ही, नाथ निकेतन निवास पर अमरनाथ पांडेय द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मंदिर में अखंड रामायण पाठ और रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया।

अमरनाथ पांडेय ने बताया कि जन कल्याण के लिए पिछले 25 वर्षों से लगातार मंदिर में अखंड रामायण पाठ और रुद्राभिषेक किया जा रहा है। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. ज्ञान प्रकाश मिश्र ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना कराकर की।
क्षेत्र के गणमान्य लोग और अमित पांडेय, आशीष पांडेय, आकाश और आदर्श कार्यक्रम के आयोजन में सहयोग कर रहे हैं।

Author: fastblitz24



