Fastblitz 24

चंद्रशेखर आजाद का 96वां शहादत दिवस सादे समारोह में मनाया गया

जौनपुर: आज भारत के महान क्रांतिकारी और हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी के सेनापति चंद्रशेखर आजाद के 96वें शहादत दिवस पर जौनपुर नगर पालिका के प्रांगण में एक सादे समारोह का आयोजन किया गया।

समारोह की अध्यक्षता अध्यापक अरुण कुमार सिंह ने की और समापन अधिवक्ता शरद कुमार जायसवाल ने किया। क्षेत्र के अनेक लोगों ने चंद्रशेखर आजाद को माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर वक्ताओं ने चंद्रशेखर आजाद के क्रांतिकारी जीवन और देश के प्रति उनके बलिदान को याद किया। उन्होंने कहा कि चंद्रशेखर आजाद का जीवन आज भी युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है।

चंद्रशेखर आजाद का जन्म 23 जुलाई 1906 को मध्य प्रदेश के भावरा गांव में हुआ था। उन्होंने देश को अंग्रेजों से आजाद कराने के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। 27 फरवरी 1931 को इलाहाबाद के अल्फ्रेड पार्क में अंग्रेजों से लड़ते हुए वे शहीद हो गए।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज