Fastblitz 24

साक्षात्कार में बॉडी लैंग्वेज का मूल्यांकन भी महत्वपूर्ण: प्रो. अजय प्रताप

जौनपुर: वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के केंद्रीय ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल ने गुरुवार को “साक्षात्कार के दौरान बॉडी लैंग्वेज” विषय पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया

व्यावहारिक मनोविज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर अजय प्रताप सिंह ने प्रतिभागियों को बॉडी लैंग्वेज की विभिन्न बारीकियों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि किसी भी अभ्यर्थी के लिए संचार कौशल एक महत्वपूर्ण पहलू है। साक्षात्कार प्रक्रिया के दौरान, हमारे ज्ञान के साथ-साथ हमारी बॉडी लैंग्वेज का भी मूल्यांकन किया जाता है।

प्रोफेसर सिंह ने कहा कि साक्षात्कार में बॉडी लैंग्वेज की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कंपनियां साक्षात्कार के दौरान बॉडी लैंग्वेज के विशेषज्ञों को साक्षात्कार टीम में शामिल करती हैं, जो अभ्यर्थियों का बारीकी से निरीक्षण करते हैं।

उन्होंने कहा कि साक्षात्कार के दौरान आई कॉन्टैक्ट का बहुत महत्व होता है। जब भी आप इंटरव्यू दे रहे हों, तो सभी बोर्ड मेंबर की ओर देखकर धैर्यपूर्वक जवाब देना चाहिए।

केंद्रीय ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल के निदेशक प्रोफेसर अविनाश पाथर्डीकर ने प्रोफेसर अजय प्रताप सिंह का स्वागत किया और विषय के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर विभिन्न संकायों के विद्यार्थी उपस्थित थे।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज