जौनपुर: केराकत कोतवाली क्षेत्र के एक गाँव से हाई स्कूल की छात्रा को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, गाँव के एक व्यक्ति की 16 वर्षीय बेटी, जो हाई स्कूल की छात्रा है, 24 फरवरी, 2025 को सुबह 8 बजे पब्लिक इंटर कॉलेज केराकत में परीक्षा देने गई थी। परीक्षा समाप्त होने के बाद वह घर नहीं लौटी।

परिजनों ने जब स्कूल जाकर पता किया, तो उन्हें पता चला कि छात्रा को एक पड़ोसी युवक बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है।
छात्रा की माँ का आरोप है कि पुलिस ने मामला दर्ज कर सिर्फ खानापूर्ति की है और आरोपी के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उनकी बेटी घर से 67,000 रुपये और गहने लेकर गई है
छात्रा की माँ ने मीडिया को दिए बयान में अपनी बेटी को बेचने या मारकर फेंकने की आशंका जताई है।
इस संबंध में जब थाना प्रभारी से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और कार्रवाई जारी है। उन्होंने कहा कि जल्द ही छात्रा का पता लगा लिया जाएगा।

Author: fastblitz24



