Fastblitz 24

बेगम की जगह मिली लात और हवालात 

दूसरे संप्रदाय की नाबालिक प्रेमिका से कोर्ट मैरिज करने पहुंचा था युवक, लव जिहाद के आरोप में भीड़ ने पीटा

जौनपुरदीवानी न्यायालय में शुक्रवार को लव जिहाद का मामला सामने आने पर जमकर हंगामा हुआ। दूसरे संप्रदाय की प्रेमिका को   कोर्ट मैरिज करने आए युवक को भीड़ ने जमकर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया। युवती को उसके परिजन साथ लेकर चले गए।

घटना न्यायालय परिसर में सुबहहुई। सरायख़्वाजा कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला एक युवक अपने कुछ साथियों के साथ एक नाबालिक युवती को   कोर्ट मैरिज करने लाया था। युवती  छात्रा बताई जाती है। जब नोटरी के लिए पहचान पत्र मांगे गए, तो युवती के दूसरे संप्रदाय का होने का पता चला। पर वहां मौजूदवकीलों और वकीलों ने हंगामा मचा दिया  और  विवाद और हाथापाई शुरू हो गई। कुछ अधिवक्ताओं ने बीच-बचाव किया, लेकिन युवक ने उन्हें भी अपशब्द कहे। इसके बाद अधिवक्ताओं और मौके पर जुटी भीड़ ने युवक की जमकर पिटाई कर दी।

सूचना पर पहुंचे परिजनों का आरोप है कि  ने उनकी लड़की को बहला-फुसलाकर अपने प्रेम जाल में फंसाया और फिर धर्म परिवर्तन कराकर नोटरी से शादी कराने दीवानी न्यायालय आया था।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज