जौनपुर: पुलिस जौनपुर के निर्देशानुसार, अपराध नियंत्रण और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत, गौराबादशाहपुर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस (नगर) श्री अरविंद कुमार वर्मा के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी केराकत, श्री अजीत कुमार रजक के पर्यवेक्षण में, थानाध्यक्ष श्री फूलचंद पांडेय के नेतृत्व में उपनिरीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह ने अपनी टीम के साथ मिलकर आरोपी शनि यादव को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने बताया कि शनि यादव (21 वर्ष), असवारा, थाना गौराबादशाहपुर का निवासी है। उसे पिलखिनी पुलिया के पास संदिग्ध वाहन/व्यक्ति की चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया। उसके पास से एक चोरी की स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल (UP65EL1680) और एक .315 बोर का तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
आरोपी के खिलाफ संबंध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Author: fastblitz24



