Fastblitz 24

फरवरी महिला मेले ने बदला स्वरूप: ऊन और गर्म कपड़ों की सेल

जौनपुर: शहर में फरवरी माह की आखिरी तारीख को शुरू होने वाला ऊनी कपड़ों का सेल बाजार अब नए स्वरूप में शुक्रवार की सुबह से शुरू हो गया। सेल बाजार में आने वाले व्यापारियों ने एक दिन पहले ही गुरुवार को पटरी पर पहुंचना और जगह लेना शुरू कर दिया था। गुरुवार को सुबह से ही शहर में जगह-जगह सेल की दुकानें सज गईं। इसके चलते शहर में भीड़ और जाम जैसी स्थिति रही। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों के लोग बाजार में खरीदारी के लिए पहुंचे।

हालांकि, मुख्य सेल बाजार शुक्रवार को लगा। बाजार सुबह से सड़कों की पटरी पर दुकानें सज गईं। सभी व्यापारियों ने अपनी दुकानों के सामने ही सेल की दुकानें लगाईं। सेल बाजार को लेकर व्यापारियों के साथ-साथ ग्राहकों में भी इंतजार रहता है कि उन्हें बाजार में सस्ते दर पर मनपसंद के कपड़े और अन्य सामान मिल जाएंगे। व्यापार मंडल के पदाधिकारी सुरक्षा को लेकर एक-दूसरे से संपर्क कर तैयारी पूरी कर रहे हैं, जो पूरे बाजार की निगरानी करेगी। व्यापारियों को पहले से ही सचेत किया गया है कि सेल के दिन सतर्कता बरतें। सभी दुकानदार सेल बाजार में दुकान लगाने के लिए सामानों को अलग करने में जुट गए हैं।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज