जौनपुर: बदलापुर विकासखंड स्थित कंपोजिट विद्यालय ऊदपुर गेल्हवा में एक शिक्षक द्वारा बच्चों से हाथ-पैर दबवाने का वीडियो वायरल होने के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) ने कड़ी कार्रवाई की है।
बीएसए डॉ. गोरखनाथ पटेल ने संबंधित सहायक अध्यापक अखिलेश कुमार सिंह को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही, इस मामले की जांच के लिए एक कमेटी भी गठित की गई है।

बीएसए ने बताया कि उन्हें मोबाइल पर वायरल वीडियो प्राप्त हुआ था, जिस पर उन्होंने तत्काल संज्ञान लेते हुए दोषी शिक्षक के खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की है।

Author: fastblitz24



