जौनपुर: नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के जेसिज चौराहे के पास एक सूटकेस में महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई है। शव से निकल रही दुर्गंध से अंदाजा लगाया जा रहा है कि शव काफी दिन पुराना है।
एसपी डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक महिला की उम्र लगभग 35 वर्ष है। उसकी शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है।

पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और महिला की पहचान करने के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।

Author: fastblitz24



