Fastblitz 24

शाहगंज में जमीन के नाम पर 5 लाख की ठगी: आरोपी ने पैसे मांगने पर दी जान से मारने की धमकी

जौनपुर : शाहगंज में जमीन की खरीद-बिक्री के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित पप्पू, निवासी बड़ौना, थाना कोतवाली शाहगंज ने अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी को शिकायती पत्र सौंपा। एडीजी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पीड़ित पप्पू के मुताबिक, उसकी मुलाकात रविंद्र कुमार बिंद, निवासी नरवारी, थाना पवई, आजमगढ़ से हुई। रविंद्र ने पप्पू की मुलाकात विजयभान बिंद से करवाई। कुछ दिनों की आवाजाही के बाद, रविंद्र ने जमीन का बैनामा करवाने के नाम पर पैसों की मांग की।

पीड़ित ने रविंद्र के भरोसे पर हरिमोहन बिंद के नाम से 5 लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर दिए। कुछ दिन बाद जब पीड़ित ने पैसे वापस मांगे या जमीन के बैनामे की बात की, तो आरोपी टालमटोल करने लगा।

जब पप्पू ने रविंद्र और विजयभान से मिलकर अपने पैसों की मांग की, तो दोनों ने न केवल पैसे देने से इनकार कर दिया, बल्कि उसे गालियां दीं और जान से मारने की धमकी भी दी।

अपर पुलिस महानिदेशक के आदेश पर शाहगंज थाने में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज