Fastblitz 24

सूटकेस में मिली महिला की लाश – जानिए किसकी? …. और कैसे पहुंची नाले में

प्रेमी ने हत्या कर बॉडी को नाले में फेंका: सूटकेस में मिली थी महिला की लाश, 24 घंटे में आरोपी गिरफ्तार

जौनपुर: नगर में जेसिस चौराहे के पास कमला अस्पताल के सामने एक सूटकेस में मिली महिला की लाश के मामले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। पुलिस ने आरोपी विशाल साहनी (22) को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार, 28 फरवरी को कमला अस्पताल के सामने एक सूटकेस में महिला का शव मिला था। कोतवाली पुलिस ने तत्काल मामले की जांच शुरू की और सात घंटे में मृतका की पहचान कर ली। मामले में धारा 103(1), 238(ए) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका मृतका से कई वर्षों से प्रेम संबंध था। बीच में महिला की शादी हो गई थी, लेकिन विवाद के कारण तलाक हो गया। दोनों की मुलाकात जारी रही। 24 फरवरी को दोनों जौनपुर आए और मछलीशहर पड़ाव के पास रुके। 25 फरवरी को किसी बात को लेकर विवाद हुआ और आरोपी ने लोहे के पल्टे से महिला पर हमला कर दिया। महिला के बेहोश होने पर, गिरफ्तारी के डर से उसने शव को सूटकेस में रखकर रिक्शे से नाले में फेंक दिया।

एसपी सिटी अरविंद वर्मा ने बताया कि दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन परिवार वाले राजी नहीं थे। आरोपी विशाल साहनी वाराणसी के रोहनिया थाना क्षेत्र के मूडादेव पोस्ट टिकरी का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लोहे का पल्टा भी बरामद कर लिया है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज