Fastblitz 24

खतरनाक और नया स्कैम: पूरा पढ़िए और जानिए 

न पूछेंगे OTP , न भेजेंगे लिंक…

 करेंगे ‘कॉल मर्ज’:नया स्कैम, NPCI भी सतर्क

नई दिल्ली: डिजिटल लेन-देन के इस दौर में साइबर अपराधी भी नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। अब उन्होंने ‘कॉल मर्जिंग’ का एक नया तरीका निकाला है, जिससे वे लोगों के बैंक खातों को खाली कर रहे हैं। इस नए स्कैम ने ‘नैशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया’ (NPCI) को भी सकते में डाल दिया है।

कैसे होता है स्कैम:

* स्कैमर्स आपको किसी अनजान नंबर से कॉल करते हैं।

* वे दावा करते हैं कि उन्हें आपका नंबर किसी जानकार से मिला है।

* वे कहते हैं कि वे पहले से ही आपके किसी परिचित से बात कर रहे हैं और आपको भी कॉल मर्ज करने को कहते हैं।

* जैसे ही आप कॉल मर्ज करते हैं, आपका कॉल बैंक के OTP वेरिफिकेशन कॉल से जुड़ जाता है।

* इसके बाद आपके फोन पर आने वाले OTP साइबर स्कैमर्स के पास पहुंच जाते हैं।

* OTP मिलते ही वे आपके बैंक अकाउंट से पैसे उड़ा लेते हैं।

 

कैसे बचें स्कैम से:

 

* किसी भी अनजान नंबर से आने वाले कॉल और मेसेज को इग्नोर करें।

* Android स्मार्टफोन यूजर्स अपने फोन में स्पैम डिटेक्शन फीचर को ऑन कर सकते हैं।

* अगर कोई आपको कॉल मर्ज करने को कहे, तो पहले कॉलर को वेरिफाई करें।

* कोई भी बैंक OTP नहीं मांगते, इसलिए अगर कोई ऐसा करे तो सतर्क रहें।

* अगर आपको बिना किसी लेन-देन के OTP मिले, तो तुरंत बैंक कस्टमर केयर/1930 कॉल करें।

* UPI और बैंकिंग सिक्योरिटी फीचर्स ऑन रखें।

NPCI ने लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है और कहा है कि किसी भी अनजान कॉल को मर्ज न करें। अगर आपको कोई संदिग्ध कॉल आए, तो तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत करें।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज