मुंगराबादशाहपुर। क्षेत्र के कबीरपुर कंपोजिट विद्यालय के आठ छात्रों ने राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा (एनएमएमएस) में सफलता प्राप्त कर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। कंपोजिट विद्यालय कबीरपुर, मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर के छात्र प्रियांशु यादव और अभिषेक यादव ने जिले में क्रमशः चौथा और दसवां स्थान प्राप्त किया। इनके अलावा अंशिका, खुशबू, नंदनी, रेखा, अमित और आशीष सहित कुल आठ छात्र इस परीक्षा में चयनित हुए।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक धमेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि सहायक अध्यापक अवधेश कुमार पाल द्वारा छात्रों को कड़ी मेहनत और लगन के साथ परीक्षा की तैयारी कराई गई। छात्रों को समय-समय पर टेस्ट और प्रैक्टिस कराकर उन्हें परीक्षा के लिए तैयार किया गया।

इस सफलता में विद्यालय के शिक्षक रामलखन यादव, संजय कुमार मौर्य, शिवानंद आर्य, सुनैना मौर्या, जयेश यादव, अंकिता श्रीवास्तव, सुनील कुमार यादव, सुरेंद्र प्रताप यादव, इस्तियाक अहमद, सावित्री देवी, संगीता हलवाई और कौशलेश कृष्ण यादव का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
विद्यालय परिवार ने सफल छात्रों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस उपलब्धि से विद्यालय में खुशी का माहौल है, और अन्य छात्रों को भी इससे प्रेरणा मिलेगी।

Author: fastblitz24



