जौनपुर। जफराबाद-सुल्तानपुर रेल प्रखंड के भलुआही गांव स्थित रेलवे क्रॉसिंग 23 सी पर फ्लाईओवर निर्माण कार्य के चलते डेढ़ माह बाद शनिवार से इसे फिर से बंद कर दिया गया। 17 सितंबर से बदलापुर-प्रयागराज मार्ग पर वाहनों का आवागमन 11 माह तक पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया था। हालांकि, महाकुंभ आयोजन को देखते हुए 13 जनवरी से अस्थायी रूप से इसे खोलना पड़ा था। अब पुनः इस मार्ग पर वाहनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है, जिसके अनुसार परिवहन व्यवस्था कलिंजरा-तेजीबाजार होते हुए लोहिंडा चौराहा तथा महराजगंज से राजाबाजार होते हुए अमरगढ़ के रास्ते ढकवा की ओर मोड़ी गई है।
महाकुंभ के स्नान पर्व को ध्यान में रखते हुए विधायक रमेश चंद्र मिश्र के प्रयास से इस मार्ग को स्नान के एक दिन पहले से एक दिन बाद तक खोलने की योजना बनाई गई थी। लेकिन बढ़ते यातायात दबाव और श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इसे 13 जनवरी से 28 फरवरी तक सभी वाहनों के लिए चालू रखा गया।

फ्लाईओवर निर्माण कार्य को देख रही कार्यदायी संस्था के जेई मुहम्मद तबीस ने बताया कि इस रेलवे क्रॉसिंग पर दो लेन का उपरिगामी सेतु (फ्लाईओवर) बनाया जा रहा है। महाकुंभ के कारण इसे अस्थायी रूप से खोलना पड़ा, जिससे निर्माण कार्य प्रभावित हुआ। हालांकि, इस दौरान सीमित स्तर पर कार्य जारी रहा। अब मार्ग बंद होने के बाद निर्माण कार्य सुचारू रूप से तेज गति से किया जाएगा।
श्रीकृष्णनगर स्टेशन के समीप स्थित 23 सी रेलवे क्रॉसिंग पर फ्लाईओवर निर्माण के चलते शनिवार से बदलापुर-प्रयागराज मार्ग को बड़े वाहनों के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया। क्रॉसिंग के दोनों ओर की गई बैरिकेडिंग को देखकर दूर-दराज से आ रहे यात्री अचानक परिवर्तित मार्ग पर जाने को मजबूर हो गए।
डायवर्जन के कारण कई बड़े वाहन गलती से अंदर तक चले गए और फिर वापस लौटने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। राहगीरों को मार्ग परिवर्तन की पूरी जानकारी न होने के कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थानीय प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और किसी भी असुविधा से बचने के लिए पहले से यात्रा की योजना बना लें।

Author: fastblitz24



