जौनपुर : स्थानीय थाना क्षेत्र के गैरीकलां गांव में एक दर्दनाक हादसे में एक अधेड़ की मौत हो गई। चंद्रकांत शुक्ला (45 वर्ष) नामक व्यक्ति सुबह करीब 6 बजे गेहूं के खेत में पानी भर रहे थे, तभी वे बगल के खेत में जानवरों से सुरक्षा के लिए लगाए गए विद्युत तार की चपेट में आ गए।
खेत में पानी होने के कारण चंद्रकांत शुक्ला को जोरदार करंट लगा, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Author: fastblitz24



