Fastblitz 24

भजन संध्या में झूम उठे भक्त:शिव मनोकामेश्वर महादेव मंदिर में भक्तों ने किया श्रृंगार, हुई आरती

जौनपुर : अंजही मोहल्ले में स्थित शिव मनोकामेश्वर महादेव मंदिर में सोमवार की देर शाम को भक्ति जागरण व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। मंदिर में स्थित भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग का भक्तों ने भव्य श्रृंगार किया। भजन संध्या कार्यक्रम में देर रात तक भक्त भक्तिभाव में झूमते रहे।

भगवान शिव मनोकामेश्वर महादेव मंदिर में स्थित शिवलिंग का भस्म से भव्य श्रृंगार किया गया। मंदिर के अनुयायियों में ब्लॉक प्रमुख सत्येंद्र सिंह, आलोक कुमार गुप्ता पिंटू, इंजीनियर उमाशंकर गुप्ता, राम गोपाल केशरी, विनय सिंह व आशीष रानू ने संयुक्त रूप से भगवान शिव की 51 दीपों की आरती उतारकर आशीर्वाद लिया।

भक्ति जागरण में भगवान महादेव के रूप में सजे कलाकार ने जैसे ही शिव तांडव पर भोले का रौद्र रूप दिखाया, उसे देखते ही भक्तों ने तालियों की गड़गड़ाहट से समूचा कस्बा गुंजायमान हो उठा। महादेव अघोरी बंद पीकर शंकर जी की बूटी… भजन पर प्रस्तुति दी। भक्तिमय माहौल में माता पार्वती व भोलेनाथ की एक साथ प्रस्तुति दी गई।

प्रसिद्ध पंडित अभिषेक शुक्ला महाराज ने विधि विधान के साथ भगवान शिवजी का श्रृंगार व आरती संपन्न कराई। साथ ही हजारों संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। नन्हे भजन कारीगर ने अपने सहयोगियों के साथ भंडारे के महाप्रसाद में निःशुल्क सेवा दी

इस अवसर पर राजन सिंह, शंकर लाल केसरी, राजकुमार जायसवाल काजू, आलोक गुप्ता, उमाशंकर गुप्ता, जगदंबा जायसवाल, रंजीत गुप्ता, सुरेश चंद सोनी, अभिषेक गुप्ता, बजरंगी, विपिन गुप्ता, दीपक, राजीव गुप्ता, राजकुमार ऊमरवैश्य व विजय कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज