रायबरेली – लालगंज कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में एक डंपर और ऑटो की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ लोग घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार, यह हादसा गंगापुर बरस गांव के पास हुआ। एक डंपर रायबरेली से लालगंज जा रहा था, जबकि एक ऑटो लालगंज से रायबरेली की तरफ आ रही थी। दोनों वाहनों में टक्कर होने से ऑटो सवार चार लोगों की मौत हो गई और आठ लोग घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि ऑटो में चालक समेत कुल 12 लोग सवार थे। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मृतकों की पहचान की जा रही है। घायलों का इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Author: fastblitz24



