Fastblitz 24

सड़क हादसे में युवक की मौत, पत्नी सहित चार घायल: तेज रफ्तार ने ली जान

जौनपुर : तेज रफ्तार ने एक और जान ले ली, और चार अन्य लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, सरपतहां थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी 30 वर्षीय सोनू शर्मा, अपनी पत्नी 26 वर्षीय प्रियंका शर्मा और 24 वर्षीय शिवम शर्मा पुत्र कृपाशंकर शर्मा, तीनों एक बाइक पर सवार होकर मंगलवार की सुबह शाहगंज दवा लेने आए थे। दोपहर तक दवा लेकर अपने घर वापस जाते समय, बड़ौना के पास विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार पल्सर बाइक से उनकी सीधी भिड़ंत हो गई।

जिससे दोनों बाइकों पर सवार एक महिला सहित पांच लोग बुरी तरह घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत 108 नंबर एम्बुलेंस बुलाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सोनू शर्मा, उनकी पत्नी प्रियंका शर्मा, शिवम शर्मा, 30 वर्षीय इंद्रजीत पुत्र छोटेलाल, और 30 वर्षीय फूलचंद पुत्र संतलाल निवासीगण कादीपुर सुल्तानपुर की गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं, सोनू शर्मा और उनकी पत्नी प्रियंका शर्मा के परिजनों ने उन्हें नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां सोनू शर्मा की मौत हो गई, और उनकी पत्नी प्रियंका की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतक सोनू शर्मा के दो बच्चे, पांच वर्षीय वैभव और तीन वर्षीय कान्हा हैं।

मौत की खबर मिलने पर अस्पताल पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने आगे की विधिक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज