Fastblitz 24

जौनपुर के सुशील मौर्य बने प्रदेश सचिव:उत्तर प्रदेश टैक्स बार एसोसिएशन ने की घोषणा

जौनपुर: टैक्सेशन बार एसोसिएशन के सदस्य एडवोकेट सुशील मौर्य को दि उत्तर प्रदेश टैक्स बार एसोसिएशन में प्रदेश सचिव बनाया गया है। इसकी जानकारी होने पर परिजनों सहित उनके शुभचिंतकों में खुशी की लहर दौड़ गई।

बता दें कि महाराजगंज जनपद में आयोजित एसोसिएशन की कार्यकारिणी बैठक में एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष रमेश प्रसाद जायसवाल ने 2024-2026 की कार्यकारिणी घोषित की। घोषणा के अनुसार, प्रदेश सचिव जैसा महत्वपूर्ण पद जौनपुर के सुशील मौर्य को दिया गया। विदित हो कि इसके पहले श्री मौर्य एसोसिएशन के संयुक्त सचिव जैसे पद पर रहकर कार्य कर चुके हैं। इस बार इन्हें सचिव जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी उनके द्वारा पूर्व के कार्यों को देखते हुए दी गई है।

वहीं इस बाबत पूछे जाने पर नवचयनित प्रदेश सचिव श्री मौर्य ने बताया कि पूरे प्रांत में जो भी समस्याएं टैक्स एडवोकेट को आएंगी, उसको प्राथमिकता से प्रादेशिक टीम के साथ मिलकर हल कराया जाएगा।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज