जौनपुर – जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के फोसीलगांवा दुमौली में एक नवविवाहिता ने आत्महत्या कर ली है। सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
विवरण के अनुसार, उक्त क्षेत्र के जोगापुर निवासी राकेश पाल की 26 वर्षीय पत्नी काजल पाल ने बीती रात्रि बच्चे को जहर पिलाया और इसके बाद कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रातः काल परिजनों ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन न खुलने के बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को बाहर निकालकर पंचनामा भरकर कब्जे में लिया। काजल की शादी सन् 2022 में धूमधाम के साथ हुई थी।

मृतका के पिता रामपाल ने आरोप लगाया है कि मनचाहा दहेज देने के बावजूद उनकी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था। घटना की सूचना पाकर मायके गोरापट्टी थाना रामपुर से दर्जनों लोग जोगापुर पहुंचे। मायके पक्ष के लोगों ने दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Author: fastblitz24



