Fastblitz 24

पटना में दर्दनाक हादसा, चार मंजिले इमारत से गिरकर 2 मजदूरों की मौत

सेंटरिंग का काम करते समय बिगड़ा संतुलन

पटना: चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ। पार्वती पथ स्थित एक चार मंजिले निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे दो मजदूर ऊंचाई से गिर गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान वैशाली जिले के रहने वाले राजू राय उर्फ जयनारायण सिंह और शिवशंकर सिंह के रूप में की गई है।

घटनास्थल पर मौजूद अन्य मजदूरों के अनुसार, मकान में सेंटरिंग का काम चल रहा था, तभी बैलेंस बिगड़ने से दोनों मजदूर ऊंचाई से नीचे गिर पड़े। हादसे के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया। सूचना मिलते ही चित्रगुप्त नगर थानेदार आलोक कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की पुष्टि की।

मौत की खबर सुनते ही आसपास के मजदूर बड़ी संख्या में जमा हो गए। कुछ मजदूर यूनियन के नेता भी घटनास्थल पर पहुंचे और मकान मालिक से पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की मांग करने लगे। बढ़ते तनाव को देखते हुए प्रशासन ने पत्रकार नगर, कंकड़बाग, जक्कनपुर समेत पांच थानों की पुलिस मौके पर तैनात कर दी।

पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, मजदूरों ने चेतावनी दी है कि अगर मुआवजे की उचित व्यवस्था नहीं हुई, तो वे आंदोलन छेड़ देंगे। फिलहाल, प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है और मजदूरों को समझाने में जुटा है।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज