Fastblitz 24

जौनपुर में आगामी त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक, डीएम और एसपी ने दिए निर्देश

जौनपुर: जिलाधिकारी जौनपुर और पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा कलेक्ट्रेट जौनपुर में जनपद के सभ्रांत व्यक्तियों, शांति समिति के सदस्यों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ आगामी त्योहारों तथा शांति व्यवस्था के दृष्टिगत पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सभी से आगामी त्योहारों को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि सभी त्योहार आपसी भाईचारे और सद्भाव के साथ मनाए जाएं। उन्होंने असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने और किसी भी अप्रिय घटना की सूचना तत्काल पुलिस को देने के निर्देश दिए।

बैठक में विभिन्न समुदायों के धर्मगुरुओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं और प्रशासनिक अधिकारियों ने भाग लिया। सभी ने शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार मनाने और कानून व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करने का आश्वासन दिया।

जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन त्योहारों के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करेगा। उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस त्योहारों के दौरान कड़ी निगरानी रखेगी और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए तैयार रहेगी। उन्होंने लोगों से शांति और सद्भाव बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

12:08