Fastblitz 24

नहर कटने से किसानों की लाखों की फसल बर्बाद

जौनपुर: शारदा सहायक खंड 39 नहर सोंहासा में कटने से कई बीघा गेहूं की फसल जलमग्न हो गई है, जिससे सैकड़ों किसानों की लाखों रुपये की फसल बर्बाद हो गई है।

बुधवार की बीती रात को शारदा सहायक खंड 39 से निकली नहर सोंहासा में अचानक कट गई। इससे आधा दर्जन किसानों के खेत जलमग्न हो गए। गांव के लाखों रुपये की गेहूं की फसल बर्बाद हो गई। गुरुवार की सुबह जब किसान अपने खेतों को देखने गए तो खेत पानी से भरे हुए थे। नुकसान देखकर उनके माथे पर पसीना आ गया। किसानों ने इसकी सूचना सिंचाई विभाग के जेई रवि सिंह को दी। गांव के लोगों का आरोप है कि जेई ने कहा कि नहर कट गई है तो हम क्या करें। किसानों ने जवाब सुनकर खुद ही नहर को बांधना शुरू कर दिया। किसी तरह नहर को बांधा गया।

नहर कटने से बृजलाल पटेल, लवकुश पटेल, रवि कुमार, निर्मला देवी, त्रिपुरारी शंकर पटेल समेत कई किसानों की फसल बर्बाद होने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। किसानों ने सिंचाई विभाग से मुआवजे की मांग की है।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज