जौनपुर: मड़ियाहूं थाना पुलिस ने अपहृता को भगाने और छिपाने वाली महिला पूजा पत्नी रामू पासी को गिरफ्तार किया है। पुलिस जौनपुर द्वारा चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है।
पुलिस के अनुसार, मड़ियाहूं थाने में दर्ज मुकदमा संबंध धाराओं से संबंधित आरोपी पूजा पत्नी रामू पासी निवासी ग्राम पाही भटहर, थाना मीरगंज, जौनपुर को मीरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पाही भटहर से गिरफ्तार किया गया है। उसे उसके घर से पकड़ा गया।


Author: fastblitz24



