जौनपुर: गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के गुरुका केविन मड़हे में सो रही एक महिला आग से बुरी तरह झुलस गई। घटना में महिला 85 प्रतिशत जल गई है और उसका सारा सामान भी जलकर राख हो गया है।
जानकारी के अनुसार, गुरुका केविन निवासी 35 वर्षीय शाहजहां पत्नी मोबीन खाना खाने के बाद मड़हे में सोने गई थी। अचानक मड़हे में आग लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई। आसपास के लोगों ने आग बुझाई और उसे जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

चिकित्सकों के अनुसार, महिला 85 प्रतिशत जल चुकी है। महिला गूंगी है और किसी तरह अपना जीवन यापन कर रही है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

Author: fastblitz24



