Fastblitz 24

शाहगंज में बारात के दौरान लूट, दूल्हे के पिता से 4 लाख रुपये लूटे

शाहगंजकोतवाली क्षेत्र में एक बारात के दौरान लूट की घटना सामने आई है। नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने दूल्हे के पिता से 4 लाख रुपये से भरा बैग लूट लिया और फरार हो गए। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।

दूल्हे के पिता बारात में शामिल होने के लिए आजमगढ़ रोड से गुजर रहे थे। उनके पास शादी के लिए जरूरी नकदी से भरा बैग था। तभी दो नकाबपोश बदमाश बाइक से आए और बैग छीन लिया। विरोध करने पर उन्होंने दूल्हे के पिता को धक्का देकर गिरा दिया और फरार हो गए

इस घटना के बाद बारातियों में हड़कंप मच गया। लोगों ने बदमाशों का पीछा करने की कोशिश की, लेकिन वे तेज रफ्तार में फरार हो गए।

सूचना मिलते ही शाहगंज कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि बदमाशों की पहचान हो सके। साथ ही, इलाके में सघन चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है।

शाहगंज थाना क्षेत्र में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं ने लोगों में दहशत पैदा कर दी है। लूट, चोरी और हत्या की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं, जिससे लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। बारात जैसे खुशी के माहौल में हुई इस लूट ने पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं

इलाके के लोगों ने पुलिस प्रशासन से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज