जौनपुर: जनपद के आईजीआरएस प्रभारी सुरेंद्र नाथ सिंह को शुक्रवार को भावभीनी विदाई दी गई। उनका स्थानांतरण गाजीपुर जनपद में नारकोटिक्स थाना प्रभारी के पद पर हुआ है।
विदाई समारोह के दौरान उन्हें फूल मालाओं के साथ अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। समारोह में उपस्थित लोगों ने सुरेंद्र नाथ सिंह द्वारा जनपद में किए गए कार्यों की सराहना की और कहा कि उनके कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा।

विदाई समारोह में दिलीप कुमार सिंह, अरविंद कुमार पटेल, सत्येंद्र कुमार सिंह, नीलम सिंह, अनीता सिंह, धर्मेंद्र कुमार और स्टाफ के कई सदस्य मौजूद थे।
सुरेंद्र नाथ सिंह ने अपने कार्यकाल के दौरान आईजीआरएस प्रभारी के रूप में कई महत्वपूर्ण कार्य किए। उन्होंने जनता की शिकायतों का समय पर निस्तारण सुनिश्चित किया और आईजीआरएस प्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाया।

Author: fastblitz24



