जौनपुर: कजगांव नगर पंचायत में स्वच्छता अभियान की पोल खुलती नजर आ रही है। नगर पंचायत द्वारा लगाए गए डस्टबिन उलटे पड़े हुए हैं, जिससे स्वच्छता अभियान पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
नगर पंचायत कजगांव में कूड़ा-कचरा फेंकने के लिए जगह-जगह डस्टबिन लगाए गए थे। लेकिन ये डस्टबिन उलटे पड़े हुए हैं, जिससे राहगीरों का ध्यान इस ओर आकर्षित हो रहा है।

नगर पंचायत अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी दावा करते हैं कि कजगांव नगर पंचायत में समय-समय पर सफाई होती है। लेकिन डस्टबिनों की दुर्दशा उनके दावों को झूठा साबित करती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ये डस्टबिन काफी दिनों से उलटे पड़े हुए हैं
नगर पंचायत कजगांव में डस्टबिनों की यह स्थिति स्वच्छ भारत मिशन योजना पर सवाल खड़े करती है। ऐसा प्रतीत होता है कि नगर पंचायत अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी कुंभकर्णी नींद में सो रहे हैं।

Author: fastblitz24



