लखनऊ: रमजान के पहले जुमे की नमाज के बाद लखनऊ में वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शन हुआ। बड़ा इमामबाड़ा स्थित आसिफी मस्जिद में शिया मौलाना कल्बे जव्वाद ने नमाज के बाद रोजेदारों के साथ प्रदर्शन किया।
मौलाना कल्बे जव्वाद ने कहा कि वक्फ बिल से मुस्लिम समुदाय के अधिकारों को छीनने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने सवाल उठाया कि इसमें जितनी शर्तें लगाई गई हैं, वे सिर्फ मस्जिदों के लिए क्यों हैं? सरकार को ऐसी ही शर्तें मंदिरों पर भी लगाकर दिखानी चाहिए।

वक्फ बिल को ‘सांप का बिल’ बताया: मौलाना ने कहा कि यह वक्फ संशोधन बिल नहीं, बल्कि वक्फ बर्बादी बिल है।
मंदिरों पर सवाल: उन्होंने कहा कि मंदिरों से कागज क्यों नहीं मांगे जा रहे हैं? लाखों मंदिर सरकारी जमीन पर बने हैं, उनकी जांच होनी चाहिए।
‘मुसलमान गद्दार’ का आरोप: मौलाना ने वक्फ बिल का समर्थन करने वाले मुसलमानों को ‘गद्दार और चापलूस’ कहा।
कांग्रेस पर निशाना:उन्होंने कहा कि वक्फ बिल कांग्रेस का बोया बीज है और बीजेपी उसे पूरा कर रही है।
नीतीश और नायडू से अपील: मौलाना ने नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू से अपील की कि वे सरकार के ‘पिट्ठू’ न बनें और बिल को पास न होने दें।
दिल्ली घेराव की चेतावनी:उन्होंने 13 मार्च को दिल्ली घेराव करने की चेतावनी दी।

Author: fastblitz24



