Fastblitz 24

पूर्व विधायक के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर, 105 यूनिट रक्त एकत्रित

मछलीशहर: मछलीशहर में पूर्व विधायक डॉ. सुषमा पटेल के जन्मदिन पर श्री राम मेमोरियल ब्लड बैंक हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने अपना जन्मदिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरणा लेते हुए सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया। शिविर में 105 लोगों ने रक्तदान किया और अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल वितरित किए गए।

रक्तदान शिविर का शुभारंभ पूर्व विधायक डॉ. सुषमा पटेल, रणजीत सिंह पटेल और एमडी डॉ. अशोक पटेल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

पूर्व विधायक ने रक्तदान शिविर के अवसर पर कहा कि रक्तदाता समाज और मानवता के अनमोल सेवक हैं। रक्तदान से बड़ा इस दुनिया में कोई दान नहीं है। रक्तदान ही महादान है।

पूर्व पीसीएस अधिकारी रणजीत सिंह पटेल, एमडी डॉ. अशोक पटेल, मेहींलाल गौतम और आयोजक वीरेंद्र बिन्द ने हर स्वस्थ व्यक्ति से रक्तदान करने की अपील की।

रक्तदान शिविर में वीरेंद्र बिन्द, राजमणि पटेल, रणजीत सिंह, विक्की गुप्ता, शुभम यादव, गोलू दुबे और सुनील बिंद सहित 105 लोगों ने रक्तदान किया।

कार्यक्रम के पहले लोगों ने पूर्व विधायक को स्मृति चिन्ह और बुके देकर जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर शेष नारायण पटेल, अमरेंद्र प्रधान, रमाकांत मौर्य, बृजेश सिंह पिंटू, सुनील बिंद, प्रभाकर तिवारी, शैलेश वर्मा, राजू यादव, विपिन गुप्ता, राजेश पटेल, विक्की गुप्ता, डॉ. शिवनाथ मौर्य, वेंकटेश प्रधान, छोटेलाल, लालचंद और आदर्श आदि मौजूद रहे।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love