Fastblitz 24

परीक्षा से लौट रहे छात्र की पिटाई, आधा दर्जन पर मुकदमा दर्ज

बरसठी: जौनपुर के बरसठी थाना क्षेत्र के बनकट गांव में शुक्रवार को परीक्षा देकर लौट रहे हाई स्कूल के छात्र की आधा दर्जन से अधिक लोगों ने बेरहमी से पिटाई कर दी। आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया और छात्र को इलाज के लिए सीएचसी भेजा। पुलिस ने सात नामजद सहित अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मीरगंज थाना के किशुनदासपुर निवासी सूर्यांश गुप्ता बसेरवा इंटर कॉलेज में हाई स्कूल की परीक्षा देकर वापस लौट रहा था। जैसे ही वह बनकट गांव के पास पहुंचा, वहां आधा दर्जन से अधिक लोगों ने उसे रोककर लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया। आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर बीच-बचाव किया।

सूर्यांश मारपीट में बुरी तरह घायल हो गया। उसे इलाज के लिए सीएचसी भेजा गया।

सूर्यांश गुप्ता की तहरीर पर पुलिस ने राज सिंह निवासी पपरावन, राज तिवारी धानापुर, नीलेश यादव, सूरज यादव, सोनू यादव, आदर्श सरोज, नीरज और अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love