दिल्ली: पश्चिमी जिला के राजौरी गार्डन विधानसभा के झुग्गी श्याम नगर में कैबिनेट मंत्री सरदार मंजिंदर सिंह सिरसा ने सुलभ शौचालय, गलियों और नालियों का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि दिल्ली में आयुष्मान योजना लागू हो चुकी है और जल्द ही झुग्गीवासियों को उनके स्थान पर मकान दिए जाएंगे।
मंत्री मंजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि झुग्गी श्याम नगर में जल्द ही विकास कार्य शुरू होंगे। नई गलियों का निर्माण किया जाएगा और सीवर की नई लाइनों का कार्य भी शुरू होगा। उन्होंने कहा कि एक सर्वे कराया जाएगा, जिसके माध्यम से झुग्गी के निवासियों को उनके स्थान पर मकान दिए जाएंगे

जी मीडिया की टीम ने जब मंत्री से आयुष्मान योजना के बारे में पूछा, तो उन्होंने बताया कि दिल्ली में यह योजना लागू हो चुकी है। अस्पतालों के साथ बातचीत चल रही है, जिससे दिल्ली के लोगों को इस योजना का लाभ जल्द ही मिलेगा
मंत्री ने केजरीवाल सरकार के कार्यकाल में राशन कार्ड के मुद्दे पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि पिछले कई सालों से दिल्ली में राशन कार्ड नहीं बने हैं और लोगों के नाम चढ़ने में समय लग रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली में रोहिंग्या लोगों के राशन कार्ड की जांच की जाएगी और उन्हें निरस्त किया जाएगा।

Author: fastblitz24



