जौनपुर: संयुक्त श्रीमाली महासभा के तत्वावधान में आयोजित भव्य सामूहिक विवाह समारोह में चार जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। इस समारोह में प्रदेश के कई प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्ति और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे, जिन्होंने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया और इस सामाजिक पहल की सराहना की।
सामूहिक विवाह समारोह को पारंपरिक विधि-विधान के अनुसार संपन्न कराया गया। विवाह मंडप को भव्य रूप से सजाया गया था, और मंगलगीतों के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के बीच चार जोड़ों ने सात फेरे लिए। दूल्हा-दुल्हन और उनके परिजन इस आयोजन से बेहद खुश और भावुक नजर आए

* मुख्य अतिथि गिरीश चंद्र यादव ने कहा, “सामूहिक विवाह समाज में सामाजिक समरसता और एकता का प्रतीक है। इससे आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को संबल मिलता है और विवाह समारोह का खर्च बोझ नहीं बनता। सरकार भी इस तरह के आयोजनों को प्रोत्साहित कर रही है।”
* राज्यमंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र दयाल ने नवदंपतियों को आशीर्वाद देते हुए कहा, “यह पहल समाज में एक नई सोच को जन्म दे रही है। शादी सिर्फ दो व्यक्तियों का नहीं, बल्कि दो परिवारों का मिलन होता है, और ऐसे आयोजनों से समाज में एकता और सहयोग की भावना बढ़ती है।”
* पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष सोहनलाल श्रीमाली ने संयुक्त श्रीमाली महासभा की प्रशंसा करते हुए कहा, “यह आयोजन समाज के लिए प्रेरणादायक है। इससे न केवल गरीब और जरूरतमंद परिवारों को मदद मिलती है, बल्कि समाज में भाईचारे और सहयोग की भावना को भी बल मिलता है।”
* विधायक आरके पटेल, नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष मनोरमा मौर्य, अपना दल के राष्ट्रीय सचिव पप्पू माली और समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह ने भी अपने संबोधन में सामूहिक विवाह को सामाजिक सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
समारोह के अंत में नवविवाहित जोड़ों को गृहस्थ जीवन की आवश्यक वस्तुएं भेंट की गईं, जिसमें बर्तन, कपड़े और अन्य उपहार शामिल थे।
कार्यक्रम का आभार राष्ट्रीय संयोजक राजेश माली और राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सैनी ने व्यक्त किया। संचालन रामचंद्र मधुकर और राज सैनी ने किया। आए हुए सभी अतिथियों का सम्मान महामंत्री रविकांत श्रीमाली और उपाध्यक्ष अमरदेव श्रीमाली, जिलाध्यक्ष अनिल श्रीमाली ने किया।
इस मौके पर संरक्षक दिनेश पंडा, गौरीनाथ श्रीमाली, सुरेंद्र श्रीमाली, ओम नारायण श्रीमाली, राम लोचन श्रीमाली, अर्चना पुष्पाकर, शनि श्रीमाली, चन्दन श्रीमाली, लक्ष्मी नारायण श्रीमाली, राजू पंडा, रवि सैनी, राजेश सैनी, अशोक सैनी, संजय पंडा, आदि लोग मौजूद रहे।

Author: fastblitz24



