Fastblitz 24

कार्यकारिणी बैठक में नहीं पहुंचे पदाधिकारी, महापौर नाराज

लखनऊनगर निगम की सोमवार को प्रस्तावित कार्यकारिणी बैठक पदाधिकारियों के अनुपस्थित रहने के कारण नहीं हो सकी। कार्यकारिणी के 12 सदस्यों में से सिर्फ दो बैठक के लिए पहुंचे। इससे बजट पास नहीं हो सका।

महापौर सुषमा खर्कवाल ने इस पर नाराजगी जताई और इसे अनुशासनहीनता करार दिया। उन्होंने कहा कि वह कार्रवाई के लिए नगर अध्यक्ष को पत्र लिखेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग बैठक में नहीं आए हैं, वे नगर का विकास नहीं चाहते हैं।

कार्यकारिणी के सदस्य भृगु नाथ शुक्ला, उमेश सनवाल, अनुराग मिश्रा अन्नू, मुकेश सिंह मोंटी, अनूप कमल सक्सेना और सुरेंद्र वाल्मीकि (सपा) बैठक में शामिल नहीं हुए, लेकिन कार्यालय आए थे। भाजपा सदस्यों ने कहा कि उन्होंने नगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी से मुलाकात कर अपना पक्ष रखा है। मुकेश सिंह मोंटी ने कार्यकारिणी से इस्तीफा देने की बात कही है

बैठक की अगली तारीख 18 मार्च रखी गई है।

सदस्यों की अनुपस्थिति को महापौर का विरोध माना जा रहा है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love