Fastblitz 24

रोहित शर्मा की ऐतिहासिक उपलब्धि: 13वीं लगातार ICC जीत और दो ट्रॉफी जीतने वाले चौथे कप्तान

भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। भारत ने न्यूजीलैंड से मिले 252 रन के लक्ष्य को कप्तान रोहित शर्मा की शानदार 76 रनों की पारी के दम पर 49 ओवर में हासिल कर लिया। इस जीत के साथ, टीम इंडिया ने 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।

रोहित शर्मा के रिकॉर्ड्स:

  • रोहित ने लगातार 13वीं ICC जीत दर्ज की, जो किसी भी कप्तान के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।
  • वे लगातार 2 ICC फाइनल जीतने वाले दुनिया के चौथे कप्तान बने।
  • रोहित चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाले भारत के तीसरे और दुनिया के आठवें कप्तान बने।
  • उन्होंने क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले इकलौते खिलाड़ी होने का रिकॉर्ड बनाया।
  • रोहित और विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 9 ICC टूर्नामेंट फाइनल खेलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया।

मैच के प्रमुख तथ्य:

  • भारत ने पिछले 8 वनडे में पहली बार विपक्षी टीम को ऑलआउट नहीं किया। न्यूजीलैंड ने 7 विकेट पर 251 रन बनाए।
  • भारतीय स्पिनर्स ने 38 ओवर फेंके, जो चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में दूसरी सबसे ज्यादा स्पिन बॉलिंग है।
  • मोहम्मद शमी ने 10 ओवर में 74 रन दिए, जो किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा टूर्नामेंट में दूसरा सबसे महंगा स्पेल रहा।
  • डेरिल मिचेल ने अपनी फिफ्टी के लिए 91 गेंदें खेलीं, जो 2011 के बाद न्यूजीलैंड की दूसरी सबसे धीमी फिफ्टी थी।
  • भारत ने 9 कैच छोड़े, जो किसी भी टीम द्वारा सबसे ज्यादा मिस कैच का रिकॉर्ड है।

टॉस का दुर्भाग्य:

भारत ने लगातार 15वां टॉस गंवाया, जबकि रोहित शर्मा ने 12वां टॉस हारा। उन्होंने इस मामले में वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा (11 लगातार टॉस हार) को पीछे छोड़ा।

इस ऐतिहासिक जीत ने भारतीय क्रिकेट के स्वर्णिम पलों में एक और अध्याय जोड़ दिया है।

Delhi Desk
Author: Delhi Desk

Update News From Delhi Desk

Spread the love