वैशाली: जंदाहा थाना क्षेत्र के पानापुर सिलौथर गांव में पत्नी की मौत के बाद पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान पानापुर सिलौथर गांव निवासी बालेश्वर दास के 23 वर्षीय पुत्र संजीव कुमार के रूप में हुई है।
संजीव कुमार की शादी 2 साल पहले हुई थी। उनकी पत्नी पिछले एक साल से बीमार थीं। रविवार को उनकी तबीयत बिगड़ने पर उन्हें स्थानीय नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने गंभीर हालत में पटना रेफर कर दिया। पटना ले जाते समय उनकी मौत हो गई

संजीव के परिजनों का आरोप है कि पत्नी की मौत के बाद उसके ससुराल वाले उसे प्रताड़ित कर रहे थे और जेल भिजवाने की धमकी दे रहे थे।
परिजनों के अनुसार, संजीव ससुराल वालों की धमकी से डर गया था। सोमवार सुबह उसने घर वालों को शौच जाने की बात कहकर नदी किनारे जाकर बांस में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटना की सूचना पर जंदाहा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया।

Author: fastblitz24



