जौनपुर के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मानीकला हाल्ट के पास मंगलवार की सुबह एक मां ने अपने दो वर्ष की बेटी के संग ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। इस घटना का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है।
पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार, मृतक महिला का नाम परमशीला था और वह अपने पति सचिन बिंद से मीट बनाने को लेकर हुए विवाद के बाद अपनी बेटी रंजना को लेकर घर से निकली थी।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और परिवार के सदस्यों से पूछताछ की जा रही है।

Author: fastblitz24



