मुंगेर, बिहार। एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और शव को शौचालय की टंकी में दबा दिया।
पुलिस ने बताया कि घटना असरगंज थाना क्षेत्र के सजुआ गांव की है, जहां अमीषा भारती नाम की एक 20 वर्षीय महिला की हत्या कर दी गई। अमीषा का विवाह आशीष कुमार से हुआ था, जो असरगंज प्रखंड के सजुआ गांव के कुशवाहा टोला का निवासी है।

पुलिस ने बताया कि अमीषा और आशीष के बीच अक्सर विवाद होता रहता था, क्योंकि अमीषा नर्स बनना चाहती थी, लेकिन आशीष और उसके परिवार वाले इसके लिए खर्च देने को तैयार नहीं थे।
पुलिस ने बताया कि आशीष ने अमीषा की हत्या कर दी और शव को शौचालय की टंकी में दबा दिया। पुलिस ने आशीष और उसकी मां को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

Author: fastblitz24



